Top News

एनआरएमयू की कालका शिमला शाखा द्वारा धर्मपुर में शाखा परिषद सभा का किया आयोजन

एनआरएमयू की कालका शिमला शाखा द्वारा धर्मपुर में शाखा परिषद सभा का किया आयोजन 


रिपोर्ट :  विपुल मंगला

एनआरएमयू की कालका शिमला शाखा द्वारा धर्मपुर में शाखा परिषद सभा का आयोजन किया ।
जिसमें पूर्व मंडल सचिव  सी एस बाजवा  ,मंडल सचिव  निर्मल सिंह , शाखा सचिव जय प्रकाश शाखा अध्यक्ष कमल शर्मा पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलराज सिंह , पूर्व शाखा सचिव  सुभाष शर्मा , पूर्व शाखा अध्यक्ष  शिव कुमार , पूर्व शाखा उपाध्यक्ष  रामकरण  ,पूर्व शाखा  सचिव  हरदेव सिंह के साथ-साथ शाखा के सभी पदाधिकारी, सी सी मेंबर ,ए जी एम मेंबर, बी सी एम मेम्बर तथा अन्य साथियों ने भारी संख्या में भाग लिया । साथ ही इस सभा में महामंत्री  शिव गोपाल मिश्रा के आदेशानुसार सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के लिए ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन एआईआरपीडब्ल्यूएफ  कालका शिमला शाखा का गठन किया । जिसमें  सुभाष शर्मा को शाखा सचिव तथा  शिव कुमार  को शाखा अध्यक्ष,  राम करण को शाखा सह सचिव,  किशनलाल शर्मा व  हरदेव सिंह को शाखा उपाध्यक्ष चुना गया। एआईआरपीडब्ल्यूएफ
 का एफिलिएशन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ रहेगा और इस का उदेश्य रिटायर रेलवे कर्मचारिओं की समस्यायों का हल करवाना चाहे । वो रेलवे या सिविल प्रशासन से हो और इस के साथ साथ आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन को भी मज़बूत करना है कयोंकि आज रेलवे के कर्मचारी लगभग 12 लाख है और रेलवे के पेंशनर्स लगभग 16 लाख है ।
सुभाष शर्मा ने सभी साथियों का धन्यवाद किया और कहा की बाकी के पदाधिकारियों का चुनाव भी आपसी विचार विमर्श के बाद जल्द ही कर लिया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post