कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई
- सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन में बच्चों के बीच पहुंच चिल्डर्न डे की भी बधाई दी
पंचकूला : ललित धीमान ,
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मंगलवार को कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन में बच्चों के बीच जाकर मनाई। इस दौरान बच्चों को फल वितरित किए गए।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कालका विधायक प्रदीप चौधरी और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बच्चों के प्यारे जवाहर लाल नेहरू ने देश की मजबूती, विकास और निर्माण की आधारशिला रखकर आधुनिक भारत का निर्माण किया। उनके कारण ही देश की पहचान विश्व में मजबूत व विकसित देश के रूप में है। वह धर्मनिरपेक्ष, राष्ट्रवादी नेता थे। जवाहर लाल नेहरू धनी परिवार में जन्म लेने के बावजूद आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेते रहे। वह कई बार जेल भी गए। सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए। मौके पर जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, नरेश मान, हर्ष चड्डा, विजय मोहन वर्मा, शरणजीत काका, अमर सिंह चेची, विजेंद्र कामी, खुशहाल परमार, पैक्स चेयरमैन रमेश मांधना, गफूर मोहम्मद, रामकरण चौधरी, जीत ठाकुर, प्यारा रायपुर, युवा नेता सचिन शर्मा, जसमेर सैनी, ओमप्रकाश, इलमदीन नंबरदार, मलकीत गुड्डू, पिरथी हिमशिखा, बसीर, करमदीन, भज्जा, रघुबीर सोढ़ी, देशराज इत्यादि लोग मौजूद थे।
Post a Comment