रिपोर्ट : ललित धीमान
पिंजौर : जो अमरावती पुल के साथ ओवर हाईट बेरीगेट लगे हुए थे जिनके कारण इलाक़े के लोगों के द्वारा पिछले 3-4 दिन पहले धरना प्रर्दशन भी किया गया था ।
उन बेरिगेट को आज प्रशासन के द्वारा ऊपर उठा दिया गया है और अब उन बेरिगेट की हाईट को बड़ा देने से अब यहाँ से एम्बुलेंस मिनी बस,और मिनी फायर ब्रिगेड, किसानों के फ़सल वाली ट्रॉली को यहाँ से आने जाने में आसानी होगी और वहाँ पर आज इलाक़ा संघर्ष समिति ने ज़िला प्रशासन का और भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया और साथ ही दमदमा को सम्मानित किया । दमदमा अपने लोगों के लिये धरने में शामिल हुए और धरने को कामयाब बनाया। गुरचरण अम्बका ने बताया की जब हमने धरना शुरू किया था तो हमारे बीच कोई नेता नहीं आया और यहाँ से 200 मीटर दूर और 5 किलोमीटर दूर भी कुछ नेता रहते है। जो इस समस्या को भली भाँति जानते है पर किसी नेता ने आवाज़ नहीं उठाई और न ही किसी नेता ने धरने वाले दिन हमारा कोई सहयोग किया । भाग सिंह दमदमा एक ऐसा नेता है जिसने अपने लोगों के दुख दर्द को समझा और लोगों के साथ आख़िरी टाईम तक धरने पर बैठे रहे और इस लोगों की समस्या का समाधान करवाया । लोगों ने इस ख़ुशी के मौके पे लड्डू बाँटकर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया। साथ ही गुरचरण अम्बका और गुरदेव सरपंच चिक्कन ने कहा कि यह रास्ता रायतन क्षेत्र के लगभग 40 गांव को सीधा जोड़ता है। अमरावती को भी इसका लाभ होगा अमरावती के निवासी भी यही चाहते थे की बेरीगेट्स की ऊंचाई बढ़े और यदि क्षेत्र में कोई आपातकालीन सुविधा एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की जरूरत पड़ती तो समय पर सुविधा न मिलने पर बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। अब मिनी बस से स्कूल के बच्चे समय से घर पहुंच सकेंगे। जो पहले छुट्टी के लगभग 3 घंटे के बाद घर पहुंचते थे। संघर्ष समिति धरने में सहयोग देने के लिए सभी साथियों का आभार प्रकट करती है और इस मौके पर गुरदेव सरपंच,रमन सरपंच,बुद्दू प्रधान रायपुर,राजकुमार रायपुर,दीप्पी राऊवाला,राजू, शिंदा, अमन,मोहित,बिंदर चिकन व हुसन चपैहर आदि साथी मौजूद थे।
Post a Comment