Top News

ऑटो पर स्टीकर लगाने का अभियान शुरू : एस आई राजकुमार

ऑटो पर स्टीकर लगाने का अभियान शुरू:एस आई राजकुमार

रिपोर्ट : विपुल मंगला

कालका - एस आई राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में महिला औऱ सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा नया प्रयास शुरू किया
 गया है।
ऑटो पर पुलिस द्वारा एक स्टीकर लगाये गए हैं। जिस पर ऑटो  चालक का नाम और नंबर और ऑटो के नंबर की डिटेल होगी। पूरी डिटेल ऑटो  की स्टीकर पर होगी। यह डाटा डायल 112 के साथ भी साझा किया जाएगा। डायल 112 के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो में कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते हैं उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। हर ऑटो में यह  चार स्टीकर लगाए जाएंगे। एक स्टीकर ऑटो के बाहर औऱ एक स्टीकर ऑटो के पीछे , दो स्टीकर ऑटो के अंदर लगाए गए हैं । एक स्टीकर ऑटो में आगे और दूसरा स्टीकर ऑटो में सवारी के पास पीछे सीट के पास लगाया गया है। एसआई राजकुमार ने इस अभियान की शुरुआत कालका में ऑटो में स्टीकर लगाकर की। ऑटो पर स्टीकर लगाने का मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना व महिलाओं में सुरक्षा की भावना को पैदा करना है। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है लेकिन सवारी को ऑटो का नंबर याद नहीं रहता। ऑटो का नंबर ऐसी जगह होता है जो सवारी को दिखाई नहीं देता । अब ऑटो के अंदर बैठी सवारियों के साथ-साथ ऑटो के बाहर से भी ऑटो के बारे में पूरी जानकारी स्टीकर से नोट की जा सकती है। इस मौके पर एस आई राजकुमार , संदीप कुमार एच जी एच ,रघुवीर सिंह
 एच जी एच ,औऱ उनकी टीम मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post