ब्रह्मऋषि बावरा गौसदन में आयोजित किया गोपाष्टमी महोत्सव
पिंजौर , ( पुनीत भास्कर ) ब्रह्मऋषि बावरा गौसदन विराट नगर पिंजौर में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि और जिप चेयरमैन सुनील शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकम में शिरकत की। इस दौरान हवन और गौ पूजा में हिस्सा लिया।
Post a Comment