Top News

ब्रह्मऋषि बावरा गौसदन में आयोजित किया गोपाष्टमी महोत्सव

ब्रह्मऋषि बावरा गौसदन  में आयोजित किया गोपाष्टमी महोत्सव


पिंजौर , ( पुनीत भास्कर ) ब्रह्मऋषि बावरा गौसदन विराट नगर पिंजौर में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर  कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि और जिप चेयरमैन सुनील शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकम में शिरकत की। इस दौरान हवन और गौ पूजा में हिस्सा लिया।
 इस मौके पर गुरुदेव ब्रहमृषि विश्वात्मा बावरा महाराज, अध्यक्षा दीदी ब्रह्मवादिनी कृष्ण कांता ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर हवन का आयोजन भी किया और संगत के लिए जलपान और भंडारा भी लगाया गया। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा की धार्मिक आयोजनों से हमें समाज कल्याण और समाज सुधार के लिए शिक्षा मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post