एनआरएमयू वर्कशॉप ब्रांच कालका में गुप्त मतदान के कार्यक्रम का किया आयोजन
कालका, ( विपुल मंगला ) :- दूसरे दिन भी एन आर एम यू वर्कशॉप ब्रांच कालका द्वारा एआईआरएफ़ / एनआरएमयू / एनजेसीएम के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्र वा केंद्रीय लीडरशिप के आदेश अनुसार गुप्त मतदान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कई कर्मचारियों ने इस गुप्तमतदान में दूसरे दिन भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस गुप्तमतदान में एन आर एम यू वर्कशॉप ब्रांच कालका द्वारा शाखा के भूतपूर्व वा सेवानिर्वित हो चुके सचिव पुष्पिंदर शर्मा को आग्रह कर ऑब्जरर्व नियुक्त किया गया। जिनकी देख रेख में गुप्त मतदान की पेटी को खोल कर मतदानो की संख्या वा मतदान का पक्ष देखा गया। जिसमे कुल कर्मचारियों की संख्या 326 थी । जिसमे से 310 कर्मचारी उपस्थित रहे और 310 कर्मचारियों(95 प्रतिशत ) द्वारा मतदान किया गया। शाखा द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर द्वारा मतदान पेटी को खुलवा कर मतदानों की गिनती के साथ साथ एन पी एस के विरोध और पक्ष में हुई वोट को भी गिना गया । जिसमे पूरी 310 वोटे एन पी एस के विरोध में निकली। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा मुख्य रूप से शाखा सचिव प्रदीप शर्मा, शाखा अध्यक्ष कमल कुमार, ने की और इसमें सह सचिव गगन दीप, सह सचिव जतिंदर कुमार, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता उपाध्यक्ष किरण रेखा, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष चौधरी प्रकाश चंद,युवा संचालक पुनीत राजपूत डेलीगेट में जसविंदर सिंह, राजेश खन्ना, पुरषोत्तम चाकी, दीपक मल्होत्रा, अमृत पाल सिंह, चरण सिंह, जगपाल सिंह, राज कुमार, रामलोक, ललित कुमार, वा युवाओं में से कपिल चोपड़ा, प्रदीप कुमार, मुकुल राय, मुकेश कुमार, अंकेश कुमार, आकाश भारद्वाज, तरुण कुमार, राहुल शर्मा ने भाग लिया।
Post a Comment