पानी से भरे टैंक में गिरे नंदी बैल को; ठीक ठाक बाहर निकाला
रिपोर्ट ,पिंजौर : विपुल मंगला
विश्व हिन्दू परिषद के प्रधान नरेश धीमान ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि पिंजौर फाटक के पास चाणक्यपुरी कालोनी में एक प्लाट में पानी से भरे टैंक में एक नंदी बैल गिर गया था । तभी वहां बजरंग दल से डिम्मी गुर्जर वहां पहुंचे और नंदी बैल को निकालने के लिए टैंक का पानी निकाल टैंक को तोड़कर नंदी बैल को सही ठीक ठाक बाहर निकाला गया। इस नेक कार्य करने में डिम्मी गुर्जर के साथ नगर परिषद की टीम से अनिल सेन्टरी इंस्पेक्टर के साथ उनकी पूरी टीम भी मौके पर मौजूद रहे । डिम्मी गुर्जर का कहना है कि सभी लोग अपने प्लाट व मकान बनाते समय अपने टैंक साथ के साथ बंद कर दें ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो सके । नगर परिषद की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
Post a Comment