Top News

हरियाणा में अब पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून सफारी का मज़ा

हरियाणा में अब पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून सफारी का मज़ा

:मुख्यमंत्री ने कालका में किया हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ

रिपोर्ट : विपुल मंगला 
कालका,पिंजौर -  हरियाणा में  पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री का स्वागत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, स्कूल शिक्षा और विरासत एवं पर्यटन मंत्री  कंवर पाल,पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। हॉट एयर बैलून सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने कालका के गांव माजरा महताब पुल के समीप से किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और स्कूल शिक्षा और विरासत एवं पर्यटन मंत्री  कंवर पाल के साथ सबसे पहले हॉट एयर बैलून सफारी की सवारी की । 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली सफारी का अनुभव बेहद अच्छा रहा और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी सुरक्षित है। हॉट एयर बैलून संचालित करने वाली कंपनी ने सुरक्षा सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार लगातार पर्यटन गतिविधियां बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि  शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून सफारी की व्यावहारिकता को देखते हुए राज्य सरकार कंपनी को 2 साल के लिए वीजीएफ के तौर पर 72 लाख रुपए देगी। कंपनी की ओर से इसका रेट 13 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति राइड निर्धारित किया गया है। 
 अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा विकसित:
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिवालिक पर्वत क्षेत्र के साथ साथ अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन के रूप विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी व्यापक स्तर पर रोडमैप तैयार किया जा रहे हैं।
इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी  आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान, डीसीपी  सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त  वर्षा खंगवाल, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर , पूर्व विधायिका लतिका शर्मा , ग्राम पंचायत कंडियाला सरपंच करन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post