Top News

पिंजौर रेलवे लाइन के पास दो मृत पड़े, गौवंश का संस्कार किया

पिंजौर रेलवे लाइन के पास दो मृत पड़े, गौवंश  का संस्कार किया
रिपोर्ट : विपुल मंगला 

पिंजौर - बजरंग दल के खंड संयोजक डिम्मी गुर्जर को सूचना प्राप्त हुई की रेलवे फाटक पिंजौर रेलवे लाइन के पास दो गोवंश मृत पड़े हैं । जिनकी  ट्रेन से कट जाने के कारण मृत्यु हो चुकी थी । तभी वहां बजरंग दल के डिम्मी गुर्जर और संजय लोहट  विश्व हिन्दू परिषद के प्रधान नरेश धीमान और सभी कार्यकर्ता  वहां पहुंचे। जब उन्होंने देखा कि ये गऊ माता और नंदी बैल वहां से उठाकर ले जाने मुश्किल है । तब उन्होंने ठाना कि इनको यही गड़ा कर यही इनका संस्कार किया जाए। परन्तु रेलवे के अधिकारियों ने इनका संस्कार रेलवे लाइन के आस पास संस्कार करने से मना कर दिया । तब नगर परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई । उन्होंने भी इन बेसहारा गोवंशो को उठाने से मना कर दिया कि हमारा कोई टेंडर नही हो रखा मृत पशु उठाने का और ना ही नगर परिषद की टीम के पास कोई जेसीबी का प्रबंध था । नगर परिषद की टीम का कहना था कि हमारी जेसीबी मशीन खराब हो गई है। तब कालका नगर परिषद के ईओ  से बात हुई तब उन्होंने प्राईवेट जेसीबी मशीन भेजी तब जाकर 7 घंटे बाद गोवंशो को जेसीबी मशीन के साथ उठाकर दूर ले जाकर गड़ा कर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने मिलकर नंदी बैल और गौमाता का शाम 6 बजे संस्कार किया। डिम्मी गुर्जर का कहना है कि मृतक गोवंशो का संस्कार बजरंग दल ही करेंगा । उन्होंने कहा कि इन बेसहारा मृतक गोवंशो को हम हडडा रोडी के ठेकेदारो को नहीं उठाने देंगे। और कालका नगर परिषद के ईओ  से विनती की है कि नगर परिषद के एरिया में बेसहारा गोवंशो की अनदेखी न हो। बजरंग दल ने इस सेवा कार्य करने में सहयोग करने वाले नगर परिषद के सैन्टरी इंस्पेक्टर अनिल और गोल्डी वाल्मीकि, नवदीप शर्मा नबबी,पवन कुमारी का धन्यवाद किया । इस सेवा कार्य को करने में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मनीष गुर्जर, पंकज, दीपक वर्मा दीपक,तूशार, सूरज, विशाल, हिमांशु ,रजत ,लव, प्रिंस, और विक्की आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post