Top News

हिमाचल कल्याण सभा द्वारा हिम मिलन वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया

हिमाचल कल्याण सभा द्वारा हिम मिलन वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया


रिपोर्ट : विपुल मंगला 
कालका - हिमाचल कल्याण सभा (रजि.) कालका द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिम मिलन वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।उप चेयरमैन नरेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिम मिलन वार्षिक उत्सव 2023 रेलवे सामुदायिक भवन कालका में आयोजित किया। पूर्व प्रदेश महासचिव हरियाणा ,कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी कालका विधान सभा पूर्व मेयर पंचकूला मनवीर कौर गिल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में हिमाचली संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिले। आये हुए अतिथियों ने सभा के द्वारा करवाए गए कार्यों की प्रशंसा की। कृष्ण लाल लाम्बा ने कहा हिमाचल सभा के लोगो ने उनसे हिमाचल भवन बनवाने के लिये बात की  । लांबा ने कहा कि मैं इनको विश्वास दिलवाता हूँ कि  यह  भवन निर्माण करवाने के लिये लेटर दे दे । तो आने वाली हाउस मीटिंग की प्रोसीडिंग में यह डाल देंगे, इनको भवन प्रदान किया जाए। लांबा ने कहा कि  नशे को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा रोज़ाना कही न कही छापे मारे जा रहे हैं। ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके । नशे को खत्म करने के लिए आप सब लोगों का भी सहयोग जरूरी है। अगर आप लोगों को भी पता चलता है, कोई नशा बेच रहा है उसका पता पुलिस को दे। ताकि नशा कारोबारी को पकड़ा जा सके।इस मौके पर रेखा बाली, पार्षद उजाला बक्शी, चरनप्रीत सिंह, किशोरी शर्मा, पार्षद विनोद सावर्णी, चेयरमैन आरएस राणा ,प्रधान रविन्द्र पटियाल , प्रेमलता ,सी एस राणा, राजीव शर्मा, पवना ठाकुर व अन्य   गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post