Top News

पिंजौर मानकपुर देवीलाल के साहिल चौहान ने इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेल कर इलाके का नाम किया रोशन - विजय बंसल

रिपोर्ट : ललित धीमान
पिंजौर : 
पिंजौर के गांव मानकपुर देवीलाल में मुस्लिम समाज के साहिल चौहान ने यूरोप के देश इस्टोनिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर और विदेशी धरती पर सफल बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए पिंजौर और कालका विधानसभा क्षेत्र और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। साहिल चौहान की इस उपलब्धि के मध्य नजर शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार एडवोकेट विजय बंसल ने साहिल चौहान के निवास स्थान पर पहुंचकर साहिल को शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया है। साहिल चौहान आजकल अपने गांव मानकपुर देवीलाल में अपने परिवार से मिलने आए हुए हैं। इस अवसर पर बाली चौहान, सदरूद्दीन, कर्म दीन, बक्शी खान, राजेंद्र सिंह, सलीम खान, शकूर खान और नूर दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
साहिल चौहान ने एडवोकेट विजय बंसल को बताया कि वह वर्ष 2016 में एस्टोनिया देश जाकर वहां सेटल हो गया था और अपनी क्रिकेट खेल प्रतिभा के चलते साहिल चौहान को एस्टोनिया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट यूरोपीय कप के लिए स्पेन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए इटली की क्रिकेट टीम के विरुद्ध 50 रन बनाए थे।
  विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि कालका क्षेत्र का बेटा विदेश में नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ही बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं । आज उन्हें सरकार के प्रोत्साहन की आवश्यकता है। यदि स्थानीय खिलाड़ियों को सरकार मूलभूत सुविधा प्रदान करें तो यहां के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी भी देश-विदेश में भारत देश का नाम रोशन करने में सक्षम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post