पूर्व चैयरमेन विजय बंसल ने काली माता मन्दिर के लिए अलग श्राइन बोर्ड व स्थाई पार्किंग बनाने की मांग की
रिपोर्ट : विपुल मंगला
कालका , श्री काली माता मंदिर कालका के लिए अलग से श्राइन बोर्ड के साथ स्थाई पार्किंग बनाने की मांग शिवालिक विकास मंच के प्रधान एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने की है।विजय बंसल ने कहा कि काली माता मंदिर अपने आप मे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। जिसके लिए स्थाई मल्टीलेवल पार्किंग जरूरी है। इसके साथ ही काली माता मंदिर के लिए अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की भी मांग की है। इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल को ज्ञापन भी भेजा हुआ है।
विजय बंसल ने कहा कि काली माता मंदिर के लिए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड से अलग कर श्री काली माता मंदिर श्राइन बोर्ड बनाया जाना जरूरी है।श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अंतर्गत श्री काली माता मंदिर,कालका को भी लिया हुआ है जबकि बोर्ड के अंदर अधिकतर सदस्य व पदाधिकारी पंचकूला से है । जिन्हें काली माता मंदिर के विकास से कोई सरोकार नही है।करोड़ो का चंदा भी कालका मंदिर से बोर्ड को आता है परन्तु अभी तक सुविधाओ के न होने से बोर्ड का मंदिर के विकास के लिए कोई महत्व नही है।
इसके साथ ही विजय बंसल ने सीएम को बताया कि स्थानीय लोगो व मंदिर के सेवादारों का मानना है कि यदि श्री काली माता मंदिर,कालका के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से श्राइन बोर्ड बनाकर मंदिर परिसर को विकास की राह पर लाने का काम किया जाए तो सभी समस्याओ का समाधान हो जाएगा।इसके साथ ही मंदिर परिसर के विकास के लिए स्थानीय लोगो की भागीदारी भी बढ़ेगी। जिससे प्रतिनिधित्व बढ़ेगा व मंदिर दरबार का पैसा केवल कालका के विकास में ही लगेगा।
Post a Comment