मंदिर में भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं के बारे में उपायुक्त को लिखा पत्र - चौहान
कालका , ( विपुल मंगला ) श्री सिद्ध पीठ काली माता मंदिर कालका में बढ़ रही दुर्घटनाओं के बचाव के लिए समाज सेवी सुरिंदर चौहान जिला अध्यक्ष आवाम जिला पंचकूला व वरिष्ठ सदस्य कांग्रेस पार्टी कालका ने भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं के बारे में उपायुक्त को लिखा पत्र। जिसमें उन्होंने लिखा कि जैसा कि आपको भी सर्व विदित होगा की गत दिवस रात्रि में एक बेकाबू ट्रक मंदिर के गेट से जा टकराया । जिससे मंदिर का गेट/स्तंभ बुरी तरह टूट गया और मंदिर के बाहर खड़े चार दो पहिया वाहन भी बुरी तरहं क्षतिग्रस्त हो गए। और यदि यही हादसा दिन में हुआ होता तो ना जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती । इससे पहले भी ऐसे हादसे अनेकों बार हो चुके हैं । लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से इन्हें रोकने या बचाव हेतु कोई कदम नही उठाया गया और ऐसा हादसा फिर कभी दोबारा भी हो सकता है ।
इसलिए जनहित में आपसे निवेदन करते हुए सुझाव देना चाहता हूं कि जैसे की कालका में शक्ति पीठ श्री काली माता मंदिर, कालका में से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर ही बना हुआ है। जहां से सभी तरह के हल्के-भारी वाहन बस-ट्रक अक्सर गुज़रते ही रहते ।लेकिन कुछ पता नही की कब किस गाड़ी की ब्रेक फेल हो जाए, अनियंत्रित हो जाए। कब कोई हादसा हो जाए ।कुछ नही पता और इसलिए आपसे निवेदन है कि यदि मंदिर गेट के आगे रेलवे लाइन के गार्डर तीन-तीन फीट की दूरी पर और चार-पांच ऊंचे और गहरे लगवा दिए जाएं । जिसमें केवल दो पहिया वाहन ही निकल सकें और सड़क पर मंदिर से पहले दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवा दिये जाएं। तो मंदिर के नजदीक होने वाले किसी भी हादसे रोका जा सकता है। आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को भी प्रेषित की गई है।
Post a Comment