नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं : एस एच ओ हरिराम
रिपोर्का : विपुल मंगला
कालका : एस एच ओ हरिराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के आदेशानुसार एक अभियान चला रखा है नशा मुक्त हरियाणा। एस एच ओ हरिराम ने बताया कि उनको डी जी पी ने आदेश दे रखे हैं किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशा नहीं बेचेगा ।अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने डीजीपी के आदेशानुसार अपनी पूरी टीम के साथ कालका रामबाग के पास झुग्गियों व एकता कॉलोनी में नशा बेचने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया ।हरिराम ने बताया कि कुछ आदमियों के नाम पुलिस रिकॉर्ड में पहले से थे , जो नशे का कारोबार करते है। कुछ आदमियों के नाम गुप्त सूत्रों से पता चले थे । जो कभी कभार लुक छिप कर नशा बेचते हैं। उनको पकड़ने और वार्निंग देने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। काफी लोगो को समझाया गया ।
काफी लोग एरिया छोड़कर भाग गए है। एस एच ओ हरिराम ने बताया आगे भी इस तरह का अभियान अफसरवालान के आदेशानुसार चलता रहेगा। वार्ड नं 6 के पार्षद महेश शर्मा टिंकू ने बताया कि 3-4 महीने पहले यहाँ पर नशे का कारोबार बहुत सक्रिय था। यहां पर नशा बेचने वाले काफी महिलाएं औऱ आदमी शामिल थे।पार्षद महेश शर्मा टिंकू ने बताया कि उन्होंने एस एच ओ से नशा बेचने वालों के बारे में बातचीत की। एस एच ओ ने वहां पर छापे मारने शुरू किये। कइयों के खिलाफ पर्चे दर्ज हुए। कुछ नशा कारोबारी अपनी झुग्गियां छोड़ कर भाग गए और कुछ अपने मकानो में ताला लगा कर भाग गए।कुछ इलाका छोड़ कर चले गए हैं। महेश शर्मा टिंकू ने एस एच ओ हरिराम का धन्यवाद किया जिन्होंने नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की। महेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी वह यही उम्मीद करते हैं ऐसे सर्च अभियान चलाते रहें ताकि नशे वाले यहां पर न रहे सके। स्थानीय लोगों ने भी एस एच ओ का धन्यवाद किया कि उन्होंने नशा बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई है और उम्मीद करते है आगे भी चलाते रहे। इस मौके पर एस एच ओ हरिराम की पूरी टीम मौजूद रही।
Post a Comment