सिख श्रद्धालुओं का ननकाना साहिब के लिए जत्था रवाना
: विधायक प्रदीप चौधरी ने मौके पर पहुंच कर दी बधाई
कालका , (विपुल मंगला ) हाउसिंग बोर्ड स्थित गुरुद्वारा साहिब से शुक्रवार को सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान के ननकाना साहिब के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर कालका से कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रदीप चौधरी, कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव पवन कुमारी और प्रवक्ता अजय सिंगला भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में अरदास की गई। शरणजीत ग्रोवर ने बताया की यह 13वीं यात्रा है और इसमें विभिन्न स्थानों से 154 श्रद्धालु पाकिस्तान के ननकाना साहिब जा रहे है। विधायक प्रदीप चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।
Post a Comment