Top News

बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों को टी बी के बारे में किया जागरूक

बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों को टी बी के बारे में किया जागरूक
: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को सम्मानित करेगा स्वास्थ्य विभाग 


कालका, विपुल मंगला :- बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों को किया गया जागरूक।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को सम्मानित करेगा स्वास्थ्य विभाग।   सिविल सुर्जन डॉ मुक्ता कुमार और उप सिविल सर्जन ( टी बी )  डॉ मोनिका कौरा के दिशा निर्देशानुसार 
 बीडीपीओ कार्यालय में बीडीपीओ मार्टिना महाजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरपंचों और ग्राम पंच को टीबी के बारे में जागरूक किया गया। टीबी कार्यक्रम को जन आंदोलन कार्यक्रम में परिवर्तित करने की इस मुहिम में घर-घर तक टीबी की बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विस्तार से बताया गया। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को जिलास्तर
पर सम्मानित किया जाएगा। डॉ राजीव नरवाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कालका तथा डॉ सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी कालका ने सरपंचों को
टीबी के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। तथा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की पहल के बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के अनुसार जो ग्राम पंचायत नियमों को पूर करेगी। उसको जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा।                   जो टीबी का मरीज़ टीबी  का इलाज ले रहे हैं। उनको सरकार की तरफ से निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता दिया जाता है। पोषण योजना का लाभ लेने के लिए टीबी के मरीज को स्वास्थ्य संस्था में अपना आधार कार्ड व बैंक खाते की फोटोकॉपी जमा करवानी अनिवार्य है। यदि कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल से टीबी का इलाज ले रहा है तो उसे भी सरकार द्वारा दी जाने वाली निक्षय पोषण योजना का लाभ मिलेगा।
यदि किसी व्यक्ति को टीबी से संबंधित कोई भी लक्षण है तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं।
ये हैं टीबी के लक्षण
दो सप्ताह से ज्यादा खांसी,
बलगम या बलगम में खून आना,
 लगातार वजन कम होना,
भूख न लगना, दोपहर बाद बुखार आना,
रात को पसीना आना।
अंत में वीरेंदर शर्मा डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ने सभी सरपंचो को निक्षय मित्रा सकीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सरपंचो ने 15 टी बी के मरीजो को गोद लिया । जिसके तहत मरीजो को  हर माह पोष्टिक आहार की किट सरपंचो द्वारा दी जाएगी।  इस अवसर पर सिल्की टीबी हेल्थ विजिटर उपस्थित रही । अंत में टीबी हारेगा देश जीतेगा सलोगन के साथ मीटिंग का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post