रिपोर्ट : विपुल मंगला
~~
वीनू कंवर एडवोकेट ने लीगल ऐड सर्विस, कालका के आदेश पर सरकारी स्कूल, टिपरा कालका, ज़िला पंचकूला में जाकर कैंप लगाया । यह कैंप स्कूल की अध्यापक पूनम देवी के माध्यम से हुआ। कैंप में लीगल एड सर्विसेज द्वारा सहायता की जानकारी दी और पंडित नेहरू जी के बारे में जानकारी दी की 14 नवंबर का दिन उनको समर्पित है। बाल विवाह पर रोक लगाइए यदि गैर कानूनी तरीके से बाल विवाह हो रहा है तो तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाए और बच्चो का बचपन बचाइए। बच्चो के मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ जीवन जीने दीजिए । जात को लेकर किसी भी प्रकार का भेद भाव ना कीजिए बाल विकास को जानकारी दी । लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति से अपने केसेस खत्म कर सकते हैं । 14 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए नि शुल्क शिक्षा का प्रावधान है । 112 कानूनी सहयता हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी।शिक्षा के महत्व के बारे में बताया । किसी भी तरह के शोषण से बचे और अपने माता पिता अध्यापक से ना छुपाए और कानूनी सहायता ले। अपने बचपन से खिलवाड़ ना होने दें।
Post a Comment