Top News

दर्शन अकादमी कालका के छात्र-छात्राओं ने रीजनल स्पोर्ट्स मीट में किया धमाल

दर्शन अकादमी कालका के छात्र-छात्राओं ने रीजनल स्पोर्ट्स मीट में किया धमाल

रिपोर्ट : विपुल मंगला 

 दर्शन अकादमी कैथल में दो दिवसीय रीजनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा में स्थित दर्शन अकादमी के सभी विद्यालयों द्वारा भाग लिया गया।
 इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत दर्शन अकादमी कालका के कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं भी इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे और वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए और अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को टक्कर देते हुए अनेक पदक हासिल किए। जिसमें 100 मीटर रेस में हिमांशी ने ( अंडर -14 )में स्वर्ण पदक, (अंडर -11) में रिश्ब ने  कांस्य पदक ,स्किपिंग रोप में हिमांशी, वंशिका ,मनीषा और भावना ने रजत पदक , रिले रेस में हिमांशी ,वंशिका,हर्षिता,  सुनिधि और भावना ने रजत पदक, योगा में इशिका कंचन और साक्षी ने स्वर्ण पदक हासिल किया । रीजनल प्रधानाध्यापक डेविड  द्वारा सभी बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया । दर्शन अकादमी विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल खुराना  द्वारा भी सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया और उन्हें खेलों की तरफ और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post