Top News

विवेकानन्द गाइड कंपनी द्वारा भारत स्काउट और गाइड का 73 वां स्थापना सह झंडा दिवस को समारोह के रूप में मनाया

विवेकानन्द गाइड कंपनी द्वारा भारत स्काउट और गाइड का 73 वां स्थापना सह झंडा दिवस को समारोह के रूप में मनाया 

रिपोर्ट : विपुल मंगला

सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप पिंजौर की विवेकानन्द गाइड कंपनी द्वारा भारत स्काउट और गाइड का 73 वां स्थापना सह झंडा दिवस को समारोह के रूप में मनाया गया। स्काउट एवं गाइड के प्रमुख शिक्षाविदों ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्य अतिथि  नीलम गिल (ए एस ओ सी) स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्य कार्यालय चंडीगढ़,  पूनम धीमान (डी ओ सी) , पंचकूला कार्यालय से  मनोज (डी ओ सी), प्रशिक्षक  अजय ने अपनी उपस्थिति के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ पीयूष पुंज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।  विवेकीयन गाइड कंपनी की गाइडस ने भी सभी मेहमानों का पुष्प देकर अभिनन्दन किया ।  मुख्य अतिथि द्वारा भी विद्यालय के प्राचार्य को स्काउट एंड गाइड स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। अवसर पर विवेकानंद गाइड कंपनी द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। गाइड्स द्वारा सभी को आज के दिवस अर्थात् भारत स्काउट और गाइड का 73 वां स्थापना सह झंडा दिवस विषय पर जागरूकता प्रदान की। स्काउट एंड गाइड की प्रार्थना, शपत तथा झंडा गीत के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। झंडा दिवस की विशेषता को बताते हुए छात्रों द्वारा उत्कृष्ट रंगोली के माध्यम से दिवस की विशेषता बताई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गाइड्स को स्कार्फ पहनाकर कर पुरस्कृत किया गया।
जैस्मिन टोली की गाइड निवेदिता द्वारा बताया गया की स्काउट एवं गाइड के माध्यम से हमारे जीवन में अनुशासन एवं अपने आसपास की वस्तुओं का प्रबंध के विषय में निपुणता प्राप्त की। ऑर्किड टोली की गाइड शिवि में कर्नाटक आयोजित अंतरराष्ट्रीय जंबूरी प्रतिभगिता  से अपने जीवन में  आए परिवर्तनों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
मुख्य अतिथि  नीलम गिल द्वारा विवेकानंद गाइड कंपनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देखकर बहुत ही हर्ष हो रहा है कि गाइड ने सभी कार्य स्वयं किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा केवल पढ़ाई के अतिरिक्त छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। जो इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में केवल यही विद्यालय है । जो निरंतरता से स्काउट एंड गाइड की सभी गतिविधियों को क्रियान्वित कर रहा है। 
प्रधानाचार्य डॉक्टर पीयूष पुंज द्वारा बताया गया की स्काउट एंड गाइड कंपनी के माध्यम से करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियां उनके भविष्य निर्माण करने में सहायक होंगे। छात्रों के प्रयत्नों की सराहना की। इसे आगे ले जाने के लिए भी विद्यालय निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post