66 केवी व 11 केवी की मुरम्मत के कारण विभिन्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी
रिपोर्ट, कालका : विपुल मंगला
आज 66 केवी सबस्टेशन रामनगर में बिजली के ट्रांसफार्मर की जरूरी मरम्मत के कारण दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कालका व इसके आसपास लगती कॉलोनीयो और गांव में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।इसके इलावा 11 केवी बाड़गोदाम फीडर की जरूरी मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक बिजली बंद रहेगी । जिसके कारण माजरा महताब, नग्गल भागा, धमौलिया, पपलोहा, खेड़ा वाली ,लेही ,पीपलघाटी, खुदाबख्श ,रडू ,नग्गल रूटल , थाने की सैर, बाढ़ गोदाम व आसपास के लगते गाँवो की बिजली बाधित रहेगी । यह जानकारी बिजली विभाग के एस डी ओ द्वारा दी गई है।
Post a Comment