आईडिया कृति 4.0 कार्यक्रम से पंचकुला में स्टार्ट-अप्स को सशक्त बनाने का काम
रिपोर्ट : विपुल मंगला
पंचकूला , 3 नवंबर : हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी पीजी कॉलेज पंचकूला के स्टार्टअप इंक्यूबेटर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने आईडिया कृति 4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। यह 5 दिवसीय कार्यक्रम नए उद्यमियों को सफल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें अपना स्टार्ट अप शुरू करने के लिए उचित जानकारी मुहैया करवायी जाती है।
आईडियाकृति 4.0, एसएससी इंडिया द्वारा संचालित किया गया है जिसे स्टार्टअप हरियाणा व हरियाणा उद्योग और वाणिज्य विभाग का समर्थन प्राप्त है।
पंचकुला जिले के चार सरकारी पीजी कॉलेजों
- सेक्टर 1, सेक्टर 14, बरवाला व कालका से 100 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम ने छह स्टार्टअप को - वीआर स्टिचर्स, फिनग्रो, राइयू, आर्टिसनल भारत, कॉमर्स समाधान व लेबर बाजार आदि का चयन किया और उन्हें अमूल्य मेंटरशिप प्रदान की गई।
इन प्रारंभिक चरण के उद्यमियों को उद्योग के विशेषज्ञों जेसे श्रीमती पल्लवी त्यागी, सीए विजेंद्र बचाल, टैक्सरेको के सहसंस्थापक, विनीत खुराना व तनुश्री चंद्र द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। प्रतिभागी उद्यमियों ने उद्यमिता और बिज़्नेस प्लान, मार्केट रीसर्च, वित्तीय योजना, व कानूनी व विनियामक परिस्थितियों जैसे विषयों में जानकारी प्राप्त की।
पंकज सिंह, संपर्क समन्वयक, व समर्पित कॉलेज के शिक्षकों ने आईडियाकृति 4.0 की सुगम निर्देशन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल उम्मीदवार उद्यमियों को सशक्त बनाया बल्कि हरियाणा प्रदेश में स्टार्टअप ईकोसिस्टम को भी प्रबल बनाया ।
Post a Comment