कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई : विधायक
कालका 31 अक्टूबर ( विपुल मंगला ) : स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को कालका विधायक प्रदीप चौधरी के साथ कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई।
विधायक ने कहा कि देश के सबसे सशक्त व मजबूत, शक्तिशाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
देशहित में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरणकर गरीबी हटाओ का नारा दिया। इनके महत्वपूर्ण योगदान से देश को एक नई दिशा मिली। चौधरी ने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे, वे भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के विजन वाले दिग्गज नेता थे। अजय सिंगला, सुशील गर्ग, हर्ष चड्डा, जिप चेयरमैन सुनील शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष नैब चौधरी, कृष्णा शर्मा, नरेश मान, कृष्ण, रामकरण चौधरी, राजिंदर खेड़ावाली, मंदीप करनपुर, रेखा शर्मा, महेश डोरा, रवि चौधरी, दर्शन नंबरदार, सुरेंद्र चौहान, श्याम, महेंद्र, सीताराम, अमन जैलदार आदि नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के प्रति उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा है।
Post a Comment