मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के तहत जिला की टीम अमृत कलश लेकर हुई रवाना
-एसडीएम अमित कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर स्वयंसेवकों को किया रवाना
-अमृत कलश यात्रा ने हर देशवासी में देश की एकता को सशक्त बनाने का किया कार्य-एसडीएम अमित कुमार
सोनीपत, 29 अक्टूबर ( विपुल मंगला ) : आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई कलश यात्रा के तहत सभी गांवों से इक्_ïी की गई मिट्टïी को लेकर जिला की टीम रविवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले राष्टï्रीय कार्यक्रम के लिए रवाना हुई। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को अमृत कलशों के साथ रवाना किया।
एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए चली अमृत कलश यात्रा के तहत प्रत्येक गांव व घर से मिट्टïी इक्ट्ठा की गई। उन्होंने कहा कि वीरों को वंदन, मिट्टी को नमन के भाव के साथ शुरू किये गए इस अभियान ने पुरे देश की एकता को सशक्त किया है और अमर बलिदानियों के इतिहास को युवा पीढिय़ों तक पहुँचाया है। यह अभियान आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों एवं वीरांगनाओं के प्रति देश की भावनाओं का प्रतीक है।
एसडीएम ने कहा कि अमृत कलश यात्रा से एकत्रित कर मिट्टी को कलश में डालकर देश के हर कोने से स्वयंसेवक दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्टï्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मिट्टïी का उपयोग कर्तव्य पथ पर अमर शहीदों की याद में बन रही अमृत वाटिका में होगा।
इस मौके पर डीडीपीओ राजपाल चहल, नायब तहसीलदार प्रदीप, बीडीपीओ कथूरा अंकुर कुमार, बीडीपीओ मुरथल जितेन्द्र चौहान, एसईपीओ सुरेन्द्र, भगवान शर्मा, जोगिन्द्र व यशपाल, अशोक खत्री सहित जिला नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।
Post a Comment