Top News

वैश्य अग्रवाल सभा रजि. के सौजन्य से रायपुररानी में महाराजा अग्रसेन जयन्ती का भव्य आयोजन

वैश्य अग्रवाल सभा रजि. के सौजन्य से रायपुररानी में महाराजा अग्रसेन जयन्ती का भव्य आयोजन 

जयन्ती समारोह में मुख्यअतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की रायपुररानी में अग्रसेन चौंक बनाने की घोषणा ,निजी कोष से अग्रसेन चौंक निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा

रायपुररानी में मूंगामल धर्मशाला का किया लोकार्पण, लोगो ने  मूंगामल धर्मशाला का नवनिर्माण करवाने पर स्पीकर का जताया आभार   
   
पंचकूला अक्तूबर 27: विपुल मंगला 
रायपुररानी में वैश्य अग्रवाल सभा रजि. द्वारा समस्त वैश्य अग्रवाल समाज के सहयोग से महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  ने कार्यक्रम में शिरकत की और समाज के लोगों का मार्गदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  ने वैश्य अग्रवाल समाज के लोगों को महाराज अग्रसेन जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही रायपुररानी में बस स्टैंड के नजदीक महाराजा अग्रसेन चौंक का निर्माण कराने और अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में रायपुररानी व आसपास के वैश्य अग्रवाल समाज के सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वैश्य अग्रवाल सभा के चेयरमैन अरुण सिंगला, प्रधान अरविन्द सिंगला , पूर्व प्रधान नन्द सिंगला,महासचिव सचिव गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल, राजेंदर अग्रवाल 
 , डॉ. विक्रम गुप्ता, संदीप गर्ग, प्रवीन गर्ग, बलबीर गुप्ता, अंकित सिंगला, कमल अग्रवाल, , कुलदीप गर्ग, विजय गर्ग, अनिल गुप्ता, उमेश सिंगला, सुखदेव सिंगला, राकेश सिंगला, मधु सूदन, अशवनी  सिंगला, इशेंदेर मोहन सिंगला, संजीव सिंगला, नीरज अग्रवाल, पारुल गर्ग, अमित गर्ग, अंकुर मित्तल, अजय मित्तल, राकेश गुप्ता, चन्दर सिंघल, अजय सिंगला, गौरव सिंगला (दीपू), प्रमोद सिंगला, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित सैकड़ो युवाओं,महिलाओ व वैश्य अग्रवाल समाज के लोगो ने बड-चढ कर भाग लिया।
सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता को सम्मानित किया और उनका कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया। सभा के द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित जिंदल,  ब्रिज लाल गर्ग,  तेजपाल गुप्ता, के.सी मित्तल, अशोक जिंदल, सत्यनारायण गुप्ता,  बी.बी सिंगला, सी.बी गोयल, अनिल गर्ग, अमित गर्ग, सुरेश गर्ग, श्रीमती सुनीता गोयल, श्रीमती रुपाली जैन, अग्रवाल सभा नारायणगढ़ के प्रधान व कार्यकारिणी सदस्य सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीता स्कूल, नारायणगढ़ की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया व नव्या अग्रवाल और पंकज बंसल के द्वारा महाराज अग्रसेन जी पर कविता व गीतों का गुणगान किया गया और साथ ही गुलशन वर्मा ने कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post