कालका 28अक्तूबर ( प्रवीण कुमार ) :
शनिवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पिंजौर में कालका की पूर्व विधायक व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा लतिका शर्मा ने एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद, सरपंचों, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के प्रस्तावित कार्यक्रम रन फ़ोर यूनिटी को लेकर चर्चा की।
पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 31अक्तूबर को हल्का कालका के डीएलएफ़ वैली में मुख्यमंत्री हरियाणा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने हेतु पहुँच रहे है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे,बूढ़े, महिलायें, सभी कॉर्पोरशन ,सभी पंचायतों के सरपंच , प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे एवं सभी में इसको लेकर भारी जोश है।
Post a Comment