Top News

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वैन की रवाना

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वैन की रवाना

-मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले मतदाता 9 दिसंबर तक करवायें दावे-आपत्तियां दर्ज: उपायुक्त डा. मनोज कुमार
-अवकाश दिवसों पर शनिवार-रविवार को बीएलओ बूथों पर बैठकर लेंगे दावे-आपत्तियां
-राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जागरूक करें मतदाताओं को, नये मतदाता अवश्य बनवायें अपनी वोट
-निर्धारित समयावधि में ही किया जाएगा वोटों को जोड़ने व हटाने का कार्य

सोनीपत, अक्टूबर : विपुल मंगला  : -        जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वैन गांव-गांव तथा नगर-नगर जाकर नये मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने का कार्य करेगी। साथ ही मतदाता सूची को दुरुस्त करने की जानकारी भी मतदाताओं को दी जाएगी।
आने वाले लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत तैयार की जा रही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दृष्टिगत पत्रकार वार्ता के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से  पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा, जिसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए दावे तथा आपत्तियां दर्ज की जाएगी, जिसके लिए 9 दिसंबर तक कोई भी व्यक्ति दावे-आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए विशेष रूप से अवकाश दिवसों पर शनिवार-रविवार को 4 नवंबर व 5 नवंबर तथा 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपलब्ध रहकर दावे-आपत्तियां लेंगे। मतदाताओं को इस विशेष कैम्पेन का लाभ उठाना चाहिए।
उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी आह्वान किया कि वे मतदाता सूची को दुरुस्त करवाने में पूर्ण सहयोग दें। निर्धारित समयावधि में ही यह कार्य किया जाएगा। इसलिए मतदाताओं को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने व बोगस वोटरों को हटाने का काम शुरू किया गया है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उसका नाम सूची से हटाने के लिए उनके परिजनों को लिखित रूप में सूचित करते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा, जिसके बाद ऐसे मतदाता का नाम सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावे-आपत्तियां प्राप्त होने के बाद 26 दिसंबर, 2023 को उन पर निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मीडिया व राजनीतिक दलों से नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक करने में भी सक्रिय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 18 से 20 वर्ष आयुवर्ग के नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक करें। विशेष रूप से महिला मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए युवा मतदाताओं को अपने वोट अवश्य बनाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। वोटर कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र है जिसे अवश्य बनवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार युवा मतदाताओं के पहचान पत्र बनाये जाने हैं। इसके लिए विशेष प्रचार वैन भी चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने युवा मतदाताओं के लिए वोट बनवाने के लिए पुरस्कार योजना भी चलाई है, जिसका फायदा उठाना चाहिए। युवा मतदाताओं को पुरस्कार स्वरूप पेन ड्राइव, लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
वायु प्रदूषण रोकने के लिए की जा रही कड़ी कार्रवाई:
वायु प्रदूषण के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों व वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के साथ पराली जलाने पर भी रोक लगाई गई है। पराली प्रबंधन पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि करीब 99 प्रतिशत लोगों ने पराली का उचित एवं जिम्मेवार तरीके से निष्पादन किया है। पराली जलाने के 50 मामले मिले जिनके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक इकाइयों यदि निर्धारित मानकों की अवहेलना करेगी तो संबंधित इकाई को सील कर दिया जाएगा। इसी प्रकार निर्धारित समयसीमा पूर्ण कर चुके वाहनों को भी रोड पर प्रतिबंधित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान कि बुजुर्गों व बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण पर लगाम लगाने में सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि देवेंद्र गौतम, कुणाल गहलावत आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post