बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस - चौहान
रिपोर्ट : विपुल मंगला
गुरु वाल्मीकि कल्याण सभा रजि. गुग्गा माड़ी टगरा कलि राम, कालका की ओर से बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया । भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाया गया । इस इस अवसर पर पार्षद कृष्ण कुमार (बिट्टू) एवं पूर्व पार्षद मास्टर किशन चंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रातः दस बजे हवन पूजा उपरान्त भगवान वाल्मीकि ध्वजारोहण किया गया और संध्या में आरती पूजा करने के बाद सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सुरिंदर चौहान सेवा निवृत्त एसडीओ जिला अध्यक्ष आवाम जिला पंचकूला, शहरी प्रधान वाल्मीकि कल्याण सभा दिनेश गहलोत, नसीब सिंह गांधी, सुंदर सौदे ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की । सभा द्वारा आए हुए अतिथियों को फूल मालाएं, सरोपे एवं शाल डाल स्वागत किया गया इस अवसर पर सभा के चेयरमैन चमन लाल कल्याण, प्रधान अलोक नाथ, महासचिव दर्शन सहोता, जगदीश कुमार, राकेश बग्गा, विजय नाहर पूर्व वन अधिकारी, राकेश परोचा शांति सरुप सहित अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment