Top News

मेडल विजेता दीक्षा गोस्वामी को विधायक प्रदीप चौधरी ने दी बधाई

मेडल विजेता दीक्षा गोस्वामी को विधायक प्रदीप चौधरी ने दी बधाई

रिपोर्ट : #lalitsamachar 
हाल ही में महादेवपुर कालोनी (सूरजपुर/रामपुर सियुडी) की दीक्षा गोस्वामी ने नासिक में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में मेडल विजेता को कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने दीक्षा गोस्वामी के आवास पर उनसे मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद सीमा देवी, योगेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे। 
विधायक प्रदीप चौधरी ने बढ़ाई देते हुए कहा की दीक्षा के शानदार प्रदर्शन के लिए जिला पंचकूला के साथ ही पूरा हरियाणा गौरवान्वित है। उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढ़संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रोशन करती रहे। ऐसी मेरी कामना है। 
इस मौके पर पूर्व पंच बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच राम अवतार उर्फ पप्पू, नेत्रपाल, ओम प्रकाश सैनी, दिलेर सिंह,पप्पू, गगन गोस्वामी, प्रदीप, संजीव, रजनी, मोनिका और काफी लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post