Top News

रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट अध्यक्ष एवमं निर्माण प्रबंधक को दी विदाई फेयरवेल

कालका ,अक्टूबर ( विपुल मंगला ) : रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव  संजीव चोपड़ा  द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट अध्यक्ष एवमं निर्माण प्रबंधक, कैप्टन ज्योति साहू  के विदाई समारोह फेयरवेल आयोजित की गई।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन ज्योति साहू निर्माण प्रबंधक, वर्कशॉप कालका, अध्यक्ष रेलवे इंस्टीट्यूट कालका ने विशेष रूप से शिरकत की। जिसकी अध्यक्षता रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव  संजीव चोपड़ा द्वारा की गई।  संजीव चोपड़ा द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट अध्यक्ष ज्योति साहू द्वारा करवाए गए कार्यो को विस्तरित रूप से सभी के समक्ष रखा,और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ बधाई दी।
कैप्टन ज्योति साहू निर्माण प्रबंधक,अध्यक्ष रेलवे इंस्टीट्यूट कालका ने सवर्प्रथम बताया कि सच में,सही मायनों में यह मेरी फेयरवेल पार्टी है क्योंकि वह  रिटर्न हैंडओवर चार्ज  हरदेव सिंह  को देकर आई है। इसके बाद यह पार्टी उनके लिए और  ख़ास बन जाती है। उन्होंने रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव  संजीव चोपड़ा की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि संजीव  ने रेलवे इंस्टीट्यूट में पारदर्शिता को बढ़ाते हुए एक कदम आगे सोचकर सवर्प्रथम इंस्टीट्यूट की बुकिंग राशि को प्राप्त करने के प्रक्रिया को पुर्णतः ऑनलाइन ( क्यूआर कोड) कर दिया जिससे कि पारदर्शिता बढ़ी है। रेलवे इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन टूर्नामेंट लगभग 18 वर्षा के बाद हुए हैं। जिससे कि और भी खेलों को बढ़ावा मिला। ,एवमं रेलवे इंस्टीट्यूट कालका में अन्य विकासशील कार्य भी किए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर दोनों यूनियन की सरहाना भी कि और यह भी बताया कि पूर्व समय से पिछले कई वर्षों से पूर्व इंस्टीट्यूट सचिवों द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट की ऑडिट नहीं हुई/करवाई गई है । जिसके कारणवश रेलवे इंस्टीट्यूट को लगभग 7 लाख 50 हजार की राशि नहीं मिलपाने के कारण नुकसान हुआ है। इंस्टीट्यूट की ऑडिट के विषय पर रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव संजीव चोपड़ा  द्वारा पहले भी लिखित रूप पत्र द्वारा सभी को अवगत करवाया/बताया था की इंस्टीट्यूट की ऑडिट नहीं हुई है इसलिए शीघ्र ही ऑडिट करवाई जाए। (इस बारे में आप सभी भी भली भांति जानते हैं।) ज्योति साहू  द्वारा दोनों यूनियन से आग्रह किया कि आप  सभी मिलकर रेलवे इंस्टीट्यूट की ऑडिट करवा ले ताकि रेलवे इंस्टीट्यूट को अब मिलने वाले फण्ड का नुकसान न हो। इस मौके पर रेलवे इंस्टीट्यूट के कोषाध्यक्ष  कमल कुमार  व  रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एनआरएमयू  के सचिव प्रदीप  गगनदीप , ओबीसी  के सचिव प्रदीप , एससी एसटी  के सचिव मुंशी राम यूआरएमयू  के सचिव विकास तलवार , ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। अंत में रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव संजीव चोपड़ा  द्वारा कैप्टन ज्योति साहू को यह आश्वासन दिया और बताया कि उनकी विकास तलवार से इस विषय पर बातचीत की गई है की सभी पूर्व इंस्टीट्यूट सचिव के साथ मिलकर रेलवे इंस्टीट्यूट का ऑडिट  करवा लिया जाए ताकि हमें मिलने वाले फण्ड से इंस्टीट्यूट को और भी निखारा जाए। बच्चों के लिए सदुपयोग किया जाएगा,तथा सभी का धन्यवाद किया और इंस्टीट्यूट में सभी कार्यक्रम में बतौर वालंटियर के तौर पर सहयोग करने पर दीपक,मुकुल अमृतपाल सिंह का भी धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post