ज़ख्मी गौवंश को रेस्क्यू कर ; इलाज के लिए भेजा
रिपोर्ट : Lalitसमाचार
डिम्मी गुर्जर ने बताया कि
कल रात गुरबख्श कालोनी के पास कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर एक गौ वंश की टांग कट गई । जो काफी बुरी हालत में था तभी वहां विश्व हिन्दू परिषद से नरेश धीमान बजरंग दल से संजय लोहट और डिम्मी गुर्जर दीपक वर्मा, दीपक और सभी कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचे और उस गौ वंश को उठाकर रेस्क्यू किया गया है और सेक्टर 23 की गौशाला में उसके इलाज के लिए पहुंचाया गया। डिम्मी गुर्जर का कहना है कि सरकार इन बेसहारा गोवंशो के लिए कोई नेक कार्य करें। डिम्मी गुर्जर का कहना है कि जल्दी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने कालका में बेसाहारा जख्मी गौ वंशो के इलाज के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा कि कालका में गो चारण भूमि पर एक हस्पताल बनाया जाये। ताकी बेसहारा गोवंश की वहां देखभाल हो सके।
नोट : अगर कहीं भी बेसहारा पशु चोटीला हो या मृत पड़ा हो तो उसकी सूचना इस मोबाइल नंबर पर दें :--- 9896745351
Post a Comment